विज्ञान धारा योजना 2024: 11वीं-12वीं और ग्रेजुएशन व पीएचडी तक के विद्यार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ, जानिए

विज्ञान धारा योजना 2024: शिक्षा के क्षेत्र में भी केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि युवाओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त हो. इसके लिए सरकार स्कॉलरशिप और इंटर्नशिप योजनाएं चला रही है. वहीं पर अब नई योजनाओं की घोषणा भी कर रही है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा विज्ञान धारा योजना को शुरू करने की मंजूरी दी गई है. चलिए इस लेख में विज्ञान धारा योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करते हैं जैसे की योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता मापदंड और आवेदन करने की प्रक्रिया.

Vigyan Dhara Yojana 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में विज्ञान धारा योजना को शुरू करने की मंजूरी दी गई. इस योजना के तहत केंद्र सरकार 10,579 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह योजना शिक्षा के क्षेत्र को आगे बड़े बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है.

इन विद्यार्थियों को मिलेगा विज्ञान धारा योजना का लाभ

विज्ञान धारा योजना के तहत 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रों को विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में फ्री में इंटर्नशिप दी जाएगी. इसके साथ ही ग्रेजुएट और पीएचडी करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप की सुविधा भी इस योजना के तहत की जाएगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि को बढ़ाना है.

विज्ञान धारा योजना का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विकास करना है. 11वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में इंटर्नशिप देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है. साथ में ही रिसर्च सेंटर में काम करके देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ाने का काम करना है.

पात्रता मापदंड

इस योजना का लाभ खास तौर पर ऐसे विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो की विज्ञान एवं तकनीकी में रुचि रखते हैं. साथ में ही 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एवं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को इस क्षेत्र में इंटर्नशिप दी जाएगी. वहीं पर ग्रेजुएट और पीएचडी कर रहे छात्रों को प्रोत्साहन करने हेतु स्कॉलरशिप व्यवस्था की जाएगी.

आवेदन करने की प्रक्रिया

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को मंजूरी मिली है. जल्द ही इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा. हालांकि अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. जब भी विज्ञान धारा योजना के लिए आवेदन मांगे जाएंगे, तो हम आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से सूचित कर देंगे.



Leave a Comment

Join WhatsApp!