SSC GD Notification: 39481 पदों पर निकली Constable की बंपर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC Constable (General Duty) Vacancy 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती कुल 39481 पदों पर आयोजित की जाएगी. इसके लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. जो भी विद्यार्थी SSC GD Constable 2025 Vacancy Notification OUT होने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए Staff Selection Commission (SSC) द्वारा 5 सितंबर 2024 को SSC GD Recruitment 2025 के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़ी सभी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है-

SSC GD 2025 Notification: Highlights

Recruitment BodyStaff Selection Commission
Post nameConstable (General Duty) Sepoy Rifleman (General Duty)
Vacancies39481
Exam NameConstable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles, and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination-2025
Exam LevelNational level
Exam ModeOnline
Educational Qualification10th Pass
Age-Limit18-23 years
Notification Release Date05 September
Application Starts Dates05 September
Application End Date14 October 
Application feeRs. 100
Selection stages Computer-Based Exam (CBE)Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST)Detailed Medical Exam (DME)/ Document Verification (DV)
Pay ScalePay Level-3 (INR 21,700-69,100) for GDPay Level 1 (INR Rs 18,000 to 56,900) for Sepoy
Exam Helpdesk No.011-24363343
Official Websitehttp://ssc.gov.in

SSC GD Constable Recruitment Application Fee

SSC GD Constable Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क कर रखा गया है. इसके अलावा एसी-एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.

SSC GD Constable Online Application Fee
CategoryApplication Fees
General MaleRs. 100
Female/SC/ST/Ex-servicemanNo Fee

SSC GD Constable Vacancy Age Limit

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छुट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

SSC GD Constable Recruitment Educational Qualification

SSC GD Constable Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए.

यह भी पढ़े:-

SSC GD Constable Recruitment Selection Process

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम शामिल है.

SSC GD Constable Recruitment Application Process

जो भी उम्मीदवार SSC GD Constable Recruitment Exam 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताइ है जिन्हें आसानी से फॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

  • सबसे पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आयें,
  • होमपेज पर दिए गये Login or Register बटन पर क्लिक करे,
  • अगर आपने पहले से ही पोर्टल पर one time registration कर रखा है तो अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन करें, (रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन को पूरा करें),
  • पोर्टल पर लॉगिन होने के पश्चात Quick Links में Apply बटन में Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination,2025 पर क्लिक करें,
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फार्म खुल जाएगा,
  • जिसमें पूछे गए सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक सही से भरे, दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें
  • अंत में अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें (अगर मान्य है तो)
  • सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

SSC GD 2025 Important Dates

EventsDates 
SSC GD Notification 2024-255th September 2024
SSC GD Apply Online Starts5th September 2024
Last Date to fill Application Form14th October 2024 (11 pm)
Last Date for making payment15th October 2024 (11 pm)
Window for Application Form Correction5th to 7th November 2024
SSC GD Exam Date 2025January-February 2025

SSC GD Vacancy 2024-25

Paramilitary ForcesVacancies
BSF15654
CISF7145
CRPF11541
SSB819
ITBP3017
AR1248
SSF35
NCB22
Total39481

Direct Links




Leave a Comment

Join WhatsApp!