SBI Asha Scholarship Yojana: कक्षा 6 से पीजी तक पढ़ने वाले छात्रों को मिलेंगे 70,000 रूपए, एसबीआई स्कॉलरशिप योजना आवेदन करे

SBI Asha Scholarship Yojana: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन की तरफ से Asha Scholarship Program 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह भारत के सबसे बड़े स्कॉलरशिप प्रोग्राम में से एक है, जिसके तहत कक्षा 6 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है. इस स्कॉलरशिप में आवेदन करना बिल्कुल निशुल्क है. अगर आप भी SBI Asha Scholarship Program का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके बारे में नीचे विस्तृत जानकारी दी गई है-

SBI Asha Scholarship Program Yojana 2024

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India / SBI) द्वारा भारत के गरीब लोगों की सहायता करने के लिए SBI Foundation चलाई जा रही है, जिसके तहत गरीब छात्रों को स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाने हेतु Asha Scholarship Program Yojana चलाया जा रहा है, जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस स्कॉलरशिप योजना के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं.

SBIF Asha Scholarship Program 2024 का लाभ

एसबीआई स्कॉलरशिप योजना के लिए School Students (Class 6 to 12), Undergraduate Students, Postgraduate Students, IIT Students,  और IIM Students (MBA/PGDM courses) आवेदन कर सकते है. एसबीआई फाउंडेशन की तरफ से एसबीआई आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग स्कॉलरशिप राशि रखी गई है, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • School Students (Class 6 to 12) : 15,000 Scholarship
  • Undergraduate Students : 50,000 Scholarship
  • Postgraduate Students : 70,000 Scholarship
  • IIT Students : 2,00,000 Scholarship
  • IIM Students : 7,50,000 Scholarship

SBI scholarship Yojana पात्रता

  • कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ने वाले छात्रों की पारिवारिक आय ₹3,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए,
  • Undergraduate Students, Postgraduate Students, IIT Students,  और IIM Students की पारिवारिक आय ₹6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए,
  • विद्यार्थी को पिछली कक्षा में कम से कम 75% अंक प्राप्त होना जरूरी है.

Documents required to apply for Asha Scholarship Program

  • Marksheet from the previous academic year (Class 10/Class 12/Graduation/Postgraduation, as applicable)
  • Government-issued identity proof (Aadhaar card)
  • Current year fee receipt
  • Proof of current year admission (admission letter/institution identity card/bonafide certificate)
  • Bank account details of the applicant (or parent)
  • Proof of income (Form 16A/income certificate from a government authority/salary slips, etc.)
  • Photograph of the applicant
  • Caste Certificate (Wherever Applicable)

SBI Scholarship Scheme Application Process

अगर आप SBI Asha Scholarship Program के लिए पात्र है और स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं, तो नीचे हमने ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक दिया है, जिसके माध्यम से आप एसबीआई स्कॉलरशिप प्रोग्राम योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. विद्यार्थी ध्यान दे की आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 है.

SBI Asha Scholarship Yojana LINK

एसबीआई छात्रवृत्ति योजना का आवेदन करने के लिए Click HERE यहां क्लिक करें


Leave a Comment

Join WhatsApp!