SATHEE Portal: साथी पोर्टल में SSC, Railway, Bank जैसे कई परीक्षाओं की फ्री में करें तैयारी, यहां से करें रजिस्ट्रेशन

SATHEE Portal Registration: अगर आप भी एक स्टूडेंट है और किसी भी सरकारी योजना की तैयारी कर रहे हैं, जैसे- SSC, Railway, Banking, Engineering, Medical ETC. तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क तैयारी प्रदान करने हेतु IIT Kanpur के साथ मिलकर SATHEE Portal की शुरुआत की है. इसके बारे में इस लेख में विस्तृत जानकारी देंगे.

SATHEE Portal Registration: Overview

लेख का विषयSATHEE (सेल्फ असेसमेंट, टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम्स) पोर्टल
प्रदाताशिक्षा मंत्रालय
लाभार्थीप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी
लाभपरीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त ऑनलाइन अध्ययन सामग्री
पोर्टल शुरू होने की तिथि6 मार्च 2023
पोर्टल का अनावरणकेंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा
वर्ष2023-24
ऑफिशियल वेबसाइटsateejee.prutor.ai

SATHEE फ्री लर्निंग पोर्टल

SATHEE (साथी) फ्री लर्निंग पोर्टल, जिसका पूरा नाम  (Self-Assessment, Test and Help for Entrance Examination) है, जिसे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी कानपुर के सहयोग से बनाया गया है. यह SATHEE पोर्टल ऐसे छात्रों के लिए उपयोगी होने वाला है, जो कि देश की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.

SATHEE Portal शुरू करने का उद्देश्य

भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा साथी पोर्टल शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हर उस छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जो की आर्थिक रूप से कमजोर है और महंगी कोचिंग सेंटर की फीस भरने में सक्षम नहीं है. इस पोर्टल के माध्यम से छात्र देश की कई प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कर सकता है. साथ में ही देश में होने वाले बड़े एंट्रेंस एग्जाम जैसे NEET, JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहयोग करता है.

SATHEE Portal किसके लिए उपयोगी है

जो छात्र शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है, उसके लिए यह पोर्टल काफी उपयोगी हो सकता है. ऐसे छात्र जो JEE, NEET और विभिन्न राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने विधार्थी निशुल्क कोर्स प्राप्त कर सकते हैं।

SATHEE (साथी) फ्री लर्निंग पोर्टल की ख़ास बातें

  • छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने में मदद मिलती है.
  • यह पोर्टल ऐसे छात्रों के लिए उपयोगी है जो कि महंगे कोचिंग का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है.
  • JEE, NEET, UPSC, GAT और CAT परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को भी पोर्टल से लाभ होगा।
  • मॉक टेस्ट भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि विद्यार्थी अपनी तैयारी का स्वयं मूल्यांकन कर सकता है.

How to Register on SATHEE Portal?

  • SATHEE Portal Registration करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jeetest.prutor.ai/login पर जाएं ,
  • आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद, आप Sign Up बटन पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आप अपना नाम ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर पासवर्ड जैसी पूछी गई सभी जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद आप किसी भी कोर्स में इनरोल कर सकते हैं.

Important Link

SATHEE Portal Registration LinkRegister Here
SATHEE Official AppDownload Here
SATHEE Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here

Leave a Comment

Join WhatsApp!