RRB NTPC Vacancy 2024: रेलवे में एनटीपीसी के 11558 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 14 सितंबर से शुरू

RRB NTPC ( Graduate and Undergraduate ) Recruitment 2024: Railway Recruitment Board (RRB) ने non-technical popular categories (NTPC) Graduate and undergraduate पदों के लिए शोर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लेवल पर आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 11558 पद शामिल किया गया है. पूरे भारत के जो भी विद्यार्थी रेलवे की एनटीपीसी भर्ती का इंतजार कर रहे थे, वह अब RRB NTPC Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर पाएंगे. जो भी उम्मीदवार रेलवे की NTPC नई भर्ती के लिए इच्छुक है वह RRB NTPC Recruitment 2024 [11558 Post] से जुड़ी सभी जानकारियां नीचे प्राप्त कर सकता है.

RRB NTPC Recruitment 2024: Summary

Recruitment AgencyThe Railway Recruitment Board (RRB)
Post NameNTPC ( Graduate and Undergraduate levels )
Application Start Date14 September 2024
Application Last Date20 October 2024
Total Post11558
Download Notificationis given below
Official Websiterrbcdg.gov.in

RRB NTPC Vacancy Short Notification 2024

जो भी उम्मीदवार Graduate and Undergraduate कर रखे है और RRB NTPC Vacancy का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है, Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा NTPC पदों के लिए शोर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें 11558 पद शामिल है. ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर 14 September 2024 को शुरू किये जाएंगे.

RRB NTPC Recruitment : Important Dates

EventsDate
RRB NTPC Graduate Post Application Start 14 September 2024
RRB NTPC Graduate Post Application Last Date13 October 2024
NTPC Undergraduate Post Application Start 21 September 2024
NTPC Undergraduate Post Application Last Date20 October 2024

Application Fee

एनटीपीसी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है. इसके अलावा एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 आवेदन शुल्क रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.

अगर उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा में शामिल होता है, तो जनरल ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क के ₹400 वापस बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएंगे, वहीं पर अन्य श्रेणी एससी एसटी पीडब्ल्यूडी और महिला की पूरी आवेदन शुल्क वापस की जाएगी.

Age Limit

रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं पर एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट लेवल पदों के न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर किया जाएगा. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के लिए नियम अनुसार आयु में छूट दी गई है, जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें,

PostsAge Limit
Graduate Level Posts18-36 Years
Undergraduate level Posts18-33 Years

RRB NTPC Eligibility Criteria 2024

अमित भर को ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए ग्रेजुएट डिग्री चाहिए वहीं पर अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.

Vacancy Details

NTPC CEN 05/2024 Graduate Level Posts (Qualification: Graduate)

Name of PostVacancy
Train Manager3144
Station Master994
Chief Comm. cum
Ticket Supervisor
1736
Jr. Account Asst.
Cum Typist
1507
Sr. Clerk
Cum Typist
732
Total8113

NTPC CEN 06/2024 Undergraduate Level Posts (Qualification: 12th Pass)

Post NameVacancy
Accounts Clerk Cum
Typist
361
Comm. Cum
Ticket Clerk
2022
Jr. Clerk Cum
Typist
990
Trains Clerk72
Total3445

RRB NTPC Recruitment 2024: Selection Process

  • CBT-1 & CBT-2
  • Skill Test ( As per post)
  • Document Verification
  • Medical Examination

RRB NTPC Vacancy 2024 : Apply Online

  • सबसे पहले उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं,
  • अब RRB NTPC Vacancy Notification 2024 Apply Online लिंक पर क्लिक करे.
  • आपके सामने भर्ती का आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसमें पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही से भरे,
  • आवेदन फार्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें, पेमेंट का भुगतान करें.
  • अंत में आवेदन फार्म में भारी गई सभी जानकारी को जांच ले और आवेदन फार्म को सबमिट कर दे.

RRB NTPC Bharti Apply Online Links

RRB NTPC Vacancy 2024SHORT NOTICE
RRB NTPC Vacancy 2024APPLY ONLINE
RRB Official WebsiteRRB
Join  Telegram ChannelClick Here To Join Telegram






Leave a Comment

Join WhatsApp!