LPG Gas Cylinder Price 1st September: आज से ₹450 में मिलेगा गैस सिलेंडर, इन लोगों के लिए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

नया महीना शुरू होते ही देश में कई बदलाव होते हैं, जिनमें से मुख्य बदलाव गैस सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. लेकिन इस महीने प्रदेश के खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े 68 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी राहत मिली है.

LPG Gas Cylinder Price 1st September 2024

राजस्थान के लाखों परिवारों को गैस सिलेंडर की कीमतों से राहत मिली है. राज्य सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद भजन लाल सरकार ने उज्ज्वला योजना से जुड़े और बीपीएल कार्ड धारकों के लिए गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपए कर दी गयी थी. लेकिन इसके बाद हाल ही में किए गए बजट घोषणा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) से जुड़े करीब 68 लाख परिवारों को बड़ी खुशखबरी देते हुए ऐलान किया कि जो भी परिवार राशन योजना का लाभ दे रहे हैं, उन्हें 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.

डीबीटी के माध्यम से मिलेगी सब्सिडी

राज्य सरकार लाभार्थियों को बैंक खातों में गैस सिलेंडर की सब्सिडी ट्रांसफर करती है. हालांकि लाभार्थियों को गैस सिलेंडर की डिलीवरी लेते समय सामान्य कीमत 806.50 रूपए का भुगतान करना पड़ता है. इसके बाद राज्य सरकार लाभार्थियों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर-DBT के माध्यम से गैस सिलेंडर की सब्सिडी ट्रांसफर की जाती है. यह गैस सिलेंडर की सब्सिडी राशि गैस सिलेंडर लिए हुए महीने के अगले महीने ट्रांसफर की जाती है.

सरकार पर आएगा 2400 करोड़ रुपए का सालाना अतिरिक्त भार

राज्य सरकार द्वारा 1 सितंबर 2024 से नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े करीब 68 लाख परिवारों को 450 में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है. लेकिन राज्य सरकार पर 68 लाख परिवारों को 450 का गैस सिलेंडर देने पर प्रतिमाह 200 करोड रुपए का खर्च आएगा. वही सालाना खर्च की बात करें तो 2400 करोड रुपए का खर्च होगा.

Leave a Comment

Join WhatsApp!